UP Police Regulation Act Quiz (Hindi) Part-3
UP Police Regulation Act Quiz (Hindi) Part-3:- आजकल बिभिन्न परीक्षाओं में पुलिस रेगुलेशन एक्ट के questions पूछे जाते है. खासकर POLICE की परीक्षाओं में. पुलिस रेगुलेशन एक्ट से आप पुलिस के बारे में जान सकते हो. पुलिस कैसे कार्य करती है. पुलिस को कौन-कौन से पैरा से क्या क्या अधिकार दिए गये है. पुलिस के कौन कौन से कर्तव्य है. इस UP Police Regulation Act Quiz से आप अपना आंकलन कर सकते हो की आप यूपी पुलिस रेगुलेशन एक्ट के बारे में कितना जानते हो.
- यह UP Police Regulation Act Quiz (Hindi) का Part-3 है.
- The test contains 25 questions and there is no time limit.
- The test is not official, it's just a nice way to see how much you know, or don't know, about UP Police Regulation Act, 1861.
Start the Quiz
Good luck!
पैरा-138 मे"
2. चिकित्साधिकारी द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट कितनी प्रतियों मे तैयार की जायेगी ?
तीन.
3. विधायक की गिरफ्तारी की सूचना देना किसे आवश्यक है?
विधानसभी अध्यक्षक को.
4. असंज्ञेय अपराध की विवेचना किसके ओदश से की जायेगी?
थाना प्रभारी .
5. पंचायतनामा का पुलिस प्रपत्र संख्या क्या है?
219 .
6. शव का पंचायतनामा कौन भर सकता है?
कार्यपालक मजिस्ट्रेट .
7. पंचायतनामा भरते समय कम से कम कितने सदस्य (पंचान) को नियुक्त किया जाना चाहिए?
तीन .
8. दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-40 के अनुसार चौकीदार के गॉव या निकट मे किस परिस्थितियों में मृत्यु होने पर थाने पर सूचना देने की अपेक्षा की गयी है?
उपरोक्त सभी .
9. पशुओं की चोरी के प्रत्येक मामले में अन्वेषण किया जायेगा,चोरी गये पशु का मूल्य कुछ भी हो, का प्राविधान किस पैरा में वर्णित है?
पैरा-177 मे .
10. पु०रे0 के अनुसार डकैती या गिरोह द्वारा लूट की घटना के सम्बन्ध में कौन सा कथन सत्य है?
संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर थाने लाना और यदि आवश्यक हो तो गिरफ्तार करना .
11. कस्बो/नगरों मे 6(छ:) फेरों की पद्धति की प्रथा के अनुसार गश्त लगाने का कार्य किया जाना चाहिए , पु०रे0 के किस पैरा में वर्णित है?
पैरा-195 मे .
12. रात्रि गश्ती दल को निम्न में से कौन सा कार्य नही करना चाहिए?
वाहनों की चैकिंग करना .
13. गश्त के 6 (छ:) फेरो की पद्धति के अनुसार 6 दिनों मे प्रत्येक आरक्षी को कितनी रात्रि का आराम (विश्राम) मिलना चाहिए?
चार रात .
14. रात्रि मे नाकाबन्दी टुकडी का लगाये जाने का प्राविधान पुगरे0 के किस पैरा में वर्णित है?
पैरा-196 मे .
15. नाकाबन्दी के सम्बन्ध में कौन सा कथन सत्य है?
उन क्षेत्रों में जहाँ डकैती व नकबजनी लगाया जाना व्यापक हो सके उनके नियंत्रण हेतु की जाती है .
16. पुलिस रेगु० के पैरा-190 के अनुसार सड़क पर गश्त के लिए किस-किस को लिगाया जाएगा?
घुड़सवार पुलिस को .
17. व्यवसायिक विषकरण का वर्णन पुलिस रेगुलेशन के किस पैरा में है?
पैरा-172 मे .
18. पशुओं को विष देने के सामान्य तरीके की जानकारी का वर्णन पु०रे0 के किस पैरा मे है?
पैरा-170 मे .
19. डकैती अथवना गैंग द्वारा लूट की घटना के बाद थाना भारसाधक द्वारा अपनायी जाने वाली प्रक्रिया किस पैराग्राफ मे वर्णित है?
पैरा-175 मे .
20. सामान्य रूप से पशुओं को वध हेत किस विष का प्रयोग किया जाता है?
संखिया .
21. पुलिस रेगु0 के पैरा-190 के अनुसार सड़क गश्त नियमों के अन्तर्गत कौन सा कथन गलत है?
साधारणतया सिविल पुलिस को इस काम लगाया जायेगा .
22. गश्त पार्टी हेतु सांकेतिक शब्द (पास वर्ड) का चयन कौन करेगा?
प्रधान लेखक .
23. पुलिस रेगुलेशन के पैरा-216 के अनुसार ''फारार अपराधी" कौन होगा?
जिसके विरूद्ध न्यायालय कुर्की वारण्ट जारी कर दे .
24. यदि कोई अभियुक्त प्राइवेट व्यक्ति द्वारा गिरफ्तार कर थाने लाया जाता है तो थाना भारसाधक अधिकारी का क्या कर्तव्य होगा?
थाना भारसाधक द्वारा पुनः गिरफ्तार किया जाना चाहिए .
25. यदि कोई महिला गिरफ्तार की गयी है तो दुर्व्यवहार सम्बन्धी जानकारी हेतु शरीर का परीक्षण किसके द्वारा किया जायेगा?
महिला पुलिस अथवा अन्य महिला .
#UP Police Regulation Act Quiz (Hindi) Part-3
#Quiz को ज्यादा से ज्यादा Share करें।
0 Comments
I'm certainly not an expert, but I' ll try my hardest to explain what I do know and research what I don't know.
Please do not spam comment.