UPCOP App kya hai | UPCOP Full Form
UPCOP App kya hai | What is the Full Form UPCOP?: UPCOP App उत्तर प्रदेश पुलिस की ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से नागरिक अपने घर बैठे उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दी जा रही बहुत सारी सुविधाओं को इस्तेमाल कर सकता है. यह नागरिक केंद्रित मोबाइल एप्लीकेशन है। नागरिक इस Mobile App के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न अनुरोध कर सकते हैं और अनुरोध पर क्या कृत कार्यवाही हुई उस अनुरोध की स्थिति यानि Status को Track कर सकते हैं। इस मोबाइल एप्लीकेशन के सभी टैब लोक कल्याण को मज़बूत करते हुए नागरिकों को मजबूत / सक्षम बनाते हैं।
UPCOP App Full Form
UPCOP App में UP का मतलब है उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) तथा COP widely used शब्द है जिसका मतलब होता है "पुलिस (Police )". App application की शार्ट फॉर्म है.
UPCOP App को कैसे Install और Use करें
सबसे पहले आप अपने UPCOP App को Android User Google Play Store से और Apple User Apple store (iOS) से download कर Install कर सकते है।
UPCOP App kya hai | UPCOP App क्या है? |
User Registration कैसे करें
आपको User Registration करने के लिए अपना नाम, Gender , मोबाइल नंबर, E-Mail, Password डालना होगा।
OTP-One Time Password |
User ID, Password & Login
आप App को मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते है.
User name password -login |
नया पासवर्ड कैसे बनाएं
यदि आप उपरोक्त रजिस्ट्रेशन का पासवर्ड भूल जाओ तो आप Forgot Password पर जाकर नया पासवर्ड बना सकते हो. बस जैसे ही आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ID में डालते हो वैसे ही आपके उपरोक्त मोबाइल पर ओटीपी (One Time Password) नंबर आएगा। इस ओटीपी (One Time Password) नंबर के डालने के बाद आप का न्य पासवर्ड बन जायेगा।
OTP (One Time Password) |
27 नागरिक सुविधायें (UPCOP App)
इसके बाद नागरिक निम्नलिखित 27 नागरिक सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।
UPCOP App kya hai |
UPCOP App kya hai |
UP COP App क्या है?
पहले जब भी किसी पीड़ित या प्रथम शिकायतकर्ता के साथ कोई भी आपराधिक घटना घटित होती थी, तो उस व्यक्ति को नजदीकी पुलिस स्टेशन में जा कर शिकायत की सूचना देनी होती थी और इसी सूचना के आधार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट या NCR लिखवानी होती थी। ऐसे में कई बार पीड़ित/ पीड़िता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। आम नागरिको को किसी भी प्रकार की दिक्कत न और घर बैठे ही यूपी पुलिस की काफी सुविधा मिल सकें इसीलिए UPCOP App उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लांच की गयी जिसके द्वारा नागरिको को कुल 27 सुविधाएँ मिलने लगी है। आप भी इन सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते है जैसे:-
1. E-FIR (ई- प्राथमिकी पंजीकरण):
UPCOP App के द्वारा कोई भी नागरिक घर बैठे ही आपराधिक घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज़ करा सकता है. जैसे कि :-
- सामान्य चोरी की रिपोर्ट,
- वाहन चोरी
- डकैती की रिपोर्ट,
- लूट की रिपोर्ट,
- चैन चोरी/ पर्स/ बैग चोरी/ चैन स्नैचिंग की रिपोर्ट
- नकबजनी
- साइबर अपराध से सम्बंधित रिपोर्ट,
- नाबालिग बच्चो की गुमशुदगी की रिपोर्ट
Note:- उपरोक्त FIR का पंजीकरण तभी कराया जा सकता है जब अभियुक्त व्यक्ति अज्ञात है तथा उपरोक्त मामलों में ही आप E FIR मोबाइल द्वारा करा सकते है.
2. View FIR (प्राथमिकी देखें )
घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आप इस टैब के माध्यम से अपनी FIR का Status चेक कर सकते हैं. रिपोर्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
इस ऐप में फ़ोन मिलाये टैब की मदद से नागरिक उत्तर प्रदेश पुलिस थाने और सम्बंधित जनपदों के क्षेत्राधिकारी व् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के फ़ोन नंबर दिए गए इन्ही नंबर की मदद से संपर्क कर सकते है।
इसके आलावा निम्नलिखित नागरिक सेवाएं और भी हैं जिनको आम नागरिक घर बैठे लाभ ले सकता है:-
3. Report Lost Article (खोयी वस्तु का पंजीकरण)
कोई भी व्यक्ति बिना थाना गए घर बैठे ही अपनी खोयी हुई वस्तु जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, एडमिट कार्ड की खोने ही रिपोर्ट ऑनलाइन मोबाइल से इस App द्वारा कर सकते हैं. रिपोर्ट दर्ज़ कर प्राप्ति रशीद भी प्राप्त कर सकता है. इसके अलावा खोयी वास्तु पाने पर भी सूचना दे सकता है.4. Know Nearest Police Station (अपना थाना जानें )
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही अपने नजदीकी थाना तक पहुँचने का रास्ता देख सकता है.5. Accident Alert Area (दुर्घटना चेतावनी क्षेत्र)
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही अपने क्षेत्र की जानकारी भरकर यह जानकारी प्राप्त कर सकता है कि वह दुर्घटना क्षेत्र में रह रहा है की नहीं।6. Stolen/Recovered Vehicle (चुराये गये/बरामद वाहन)
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से अपने चुराए गए या वरामद वाहन की रिपोर्ट कर सकता है. इसके अलावा जो वाहन बरामद होते है उन्हें चेक कर सकता है की कहीं बरामद वाहन में उसका वहां तो नहीं है.
इसके अलावा कोई वाहन अगर बरामद हो तो उसकी सूचना भी इस पोर्टल से दे सकते हैं.
7. Character Certificate (चरित्र प्रमाणपत्र)
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से अपने लिए charater verification के लिए आवेदन कर सकता है.8. Domestic Help Verification (घरेलू सहायता सत्यापन)
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से अपने घरेलु नौकर का police verification करा सकता है.9. Employee Verification (कर्मचारी सत्यापन)
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से सरकारी हो या प्राइवेट कर्मचारी का पुलिस सत्यापन करा सकता है.10. Tenant Verification (किरायेदार सत्यापन)
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से माकन मालिक अपने यहां किरायेदार का पुलिस वेरिफिकेशन करा सकता है.11. Procession Request (जुलूस अनुरोध)
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से शांतिपूर्ण जुलुस निकलने का अनुरोध कर सकता है. जिसकी ही डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर ट्रांसफर कर दी जाती है. इसकी रिपोर्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.12. Protest/Strike Request (विरोध / हड़ताल पंजीकरण अनुरोध)
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से शांतिपूर्ण तरीके से हड़ताल या विरोध करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं. जिसकी रिपोर्ट ऑनलाइन डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर ट्रांसफर हो जाती है. इसकी रिपोर्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.13. Event Performance (कार्यक्रम/प्रदर्शन निवेदन)
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से शांतिपूर्ण कार्यक्रम करने के लिए अनुरोध कर सकता है. जिसकी रिपोर्ट ऑनलाइन डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर ट्रांसेफ हो जाती है. इसकी रिपोर्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.
14. Film Shooting (फिल्म शूटिंग)
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से फिल्म शूटिंग करने के लिए आवेदन कर सकते है. जिसकी रिपोर्ट ऑनलाइन डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर ट्रांसफर हो जाती है. इसकी रिपोर्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.
15. Postmortem Report (पोस्टमार्टम रिपोर्ट)
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से जिसका पोस्टमॉर्टेम हुआ है उसका निकट का सम्बन्धी ऑनलाइन जानकारी भरके पोस्टमॉर्टेम की रिपोर्ट प्राप्त कर सकता है.16. Senior Citizen (वरिष्ठ नागरिक)
कोई भी वरिष्ठ नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से अपने साथ हुए अभद्रता की सूचना दे सकते हैं.17. Divyang (दिव्यांग)
कोई भी दिव्यांगजन बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से text या सांकेतिक भाषा में ऑडियो वीडियो बनाकर रिपोर्ट दर्ज़ कर सकता है. किसी अपने सम्बन्धी का कांटेक्ट नंबर भी दे सकता है जिससे पुलिस संपर्क कर सके.
18. Share Information (सूचनाएं साझा करें)
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से किसी संदिग्ध वास्तु या गतिविधि की सूचना दे सकता है. सूचना देने वाले की सूचना गोपनीय रखी जाती है.19. Report Misbehavior ( ख़राब ब्यवहार)
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से अपने साथ दुर्व्यवहार की सूचना ऑडियो या चित्र के द्वारा दे सकता है. सुचना देने देने बाले की सुचना गोपनीय रखी जाती है.
20. Search Status/Download (स्थिति खोजें/डाउनलोड करें)
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से किसी भी प्रकार की गयी ऑनलाइन शिकायत या अनुरोध की वर्तमान स्थिति देख सकता है.
21. Emergency Helpline (आपातकालीन हेल्पलाइन)
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से आपातकालीन संपर्क सूत्र पा सकता है. जैसे पुलिस कण्ट्रोल रूम, फायर सर्विस, एम्बुलेंस, वुमन हेल्पलाइन इत्यादि।22. Unidentified Dead Bodies (अज्ञात शव)
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से चुने गए मानकों के अनुसार अज्ञात शव के विवरण को देख सकता है.23. Missing Person (लापता व्यक्ति)
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से मिसिंग पर्सन की जानकारी देख सकते है. इसमें यदि कोई लापता व्यक्ति मिलता है तो उसकी जानकारी को अपडेट किया जाता है जिससे जानकारी दिए गए मानकों के अनुसार चेक कर सकते है.24. Rewarded Criminals (इनामी अपराधी)
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से अपने जिले के इनामी अपराधी का विवरण प्राप्त कर सकता है. जिले में कौन अपराधी कितने इनाम राशि का है.
इसके अलावा इस टैब के द्वारा गुंडा एक्ट एवं जिला बदर की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
इस Mobile Application की नागरिक सेवाएं दो भाषाओं में हैं
1. हिंदी
2. English
Youtube Gallary of UPCOP App:
1. How to Install & Use UPCOP App?
25. Arrested Accused (गिरफ्तार अभियुक्त)
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से 24 घंटे में किसी भी थाना पर गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण प्राप्त कर सकता है.26. Cyber Awareness (साइबर जागरूकता)
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार टॉप के साइबर अपराधों की जानकारी प्राप्त कर सकता है.27. Call Us (फ़ोन मिलाये)
कोई भी आम नागरिक बिना थाना गए घर बैठे ही इस टैब के माध्यम से पुलिस अधिकारीयों का संपर्क सूत्र प्राप्त कर सकता है. इसमें आपको 3 तरह के संपर्क सूत्र मिलेंगे-
- जनपद के समस्त थानेदार का
- जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी का
- जनपद के पुलिस अधीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का.
1. हिंदी
2. English
Youtube Gallary of UPCOP App:
2. UPCOP App Kya hai
3. UPCOP App FAQ (Frequently Asked Questions)
UPCOP App Read in Details:-
Read also...
- भारतीय पुलिस अधिकारी की रैंक और बेज | Indian Police officer Rank and Badges | Indian Police officer Rank and Badges in Uttar Pradesh
- पुलिस चालान के नियम तथा नागरिकों के अधिकार | Citizen Rights during Police Challan
- रोजनामचा आम क्या है | Roznamcha Aam ( रोजनामचा आम )- उत्तर प्रदेश पुलिस में
- FIR (First Information Report) क्या है | FIR kaise darj kare
- Zero FIR (शून्य प्राथमिकी) किसे कहते है | पुलिस #ZeroFIR (#0FIR) पर कैसे कारवाही करती है
- पुलिस FIR दर्ज न करे तो क्या करें
- FIR और NCR में अंतर
0 Comments
I'm certainly not an expert, but I' ll try my hardest to explain what I do know and research what I don't know.
Please do not spam comment.