UP Police Regulation Act Quiz (Hindi) PART-1
UP Police Regulation Act Quiz in Hindi:- आजकल बिभिन्न परीक्षाओं में पुलिस रेगुलेशन एक्ट के questions पूछे जाते है. खासकर POLICE की परीक्षाओं में. पुलिस रेगुलेशन एक्ट से आप पुलिस के बारे में जान सकते हो. पुलिस कैसे कार्य करती है. पुलिस को कौन-कौन से पैरा से क्या क्या अधिकार दिए गये है. पुलिस के कौन कौन से कर्तव्य है. इस UP Police Regulation Act Quiz से आप अपना आंकलन कर सकते हो की आप यूपी पुलिस रेगुलेशन एक्ट के बारे में कितना जानते हो.
The Test
The test contains 26 questions and there is no time limit.
The test is not official, it's just a nice way to see how much you know, or don't know, about UP Police Regulation Act, 1861.
Start the Quiz
Good luck!
1. उ0प्र0 पुलिस रेगुलेशन के अनुसार ग्राम चौकीदार का कर्त्तव्य है?
अपने प्रभार के गांवो की रखवाली करना.
2. ग्राम चौकीदार को आरक्षी बल के सदस्यों द्वारा ओछे (Menial Duties) कर्तव्यों हेतु नही लगाया जाएगा Police Regulation के किस पैरा में वर्णित है?
पैरा- 89 मे
3. उ0प्र0 पुलिस रेगुलेशन के पैरा-95 के अनुसार ग्राम चौकीदार को कौन सा मुद्रित पुलिस प्रपत्र संख्या दिया जाना चाहिए?
पुलिस प्रपत्र संख्या-339
4. संज्ञेय अपराध की प्रथम सूचना रिपोर्ट पुलिस रेगुलेशन के किस पैरा के अन्तर्गत दर्ज की जायेगी?
पैरा-97
5. प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) का सार जनरल डायरी (GD) में तुरन्त लिखा जायेगा, पुलिस रेगुलेशन के किस पैरा मे प्रावधान किया गया है?
पैरा-101
6. संज्ञेय प्रथम सूचना रिपोर्ट की प्रति के सम्बन्ध में पैरा-97 के अनुसार कौन सा कथन सत्य है?
द्वितीय प्रति वादी को दी जायेगी
7. थाना भारसाधक अधिकारी थाना क्षेत्र में है और उसे संज्ञये अपराध की सूचना मिलती है, तो वह विवेचना प्रारम्भ कर सकेगा किस पैरा में वर्णित है?
पैरा-89 मे
8. थाना भारसाधक अधिकारी थाना क्षेत्र में है और उसे संज्ञये अपराध की सूचना मिलती है, तो वह विवेचना प्रारम्भ कर सकेगा किस पैरा में वर्णित है?
पैरा-103 मे
9. थाने के भारसाधक अधिकारी का अन्वेषण/विवेचना के सम्बन्ध में अधिकार एंव कर्तव्य का वर्णन पुलिस रेगुलेशन के किस पैरा दिया गया है?
पैरा-102 मे
10. रजिस्टर एंव डायरियों में सभी प्रविष्टियाँ स्पष्ट एंव पठनीय दर्ज की जायेगी, पुलिस रेगुलेशन के किस पैराग्राफ मे वर्णित है?
पैरा-97 मे
11. थाने का भारसाधक अधिकारी थाना क्षेत्र में है और उसे संज्ञेय अपराध की सूचना मिलती है तो वह विवेचना प्रारम्भ कर सकेगा, किस पैरा में प्राविधनित है?
पैरा-97 मे
12. अपराध की स्पेशल रिपोर्ट (विशेष रिपोर्ट) पुलिस रेगुलेशन के किस पैराग्राफ के अनुसार भेजी जाती है?
पैरा-101
13. असंज्ञेय प्रथम सूचना रिपोर्ट को कितनी प्रतियों मे तैयार करते है?
चार प्रतियों में
14. प्रथम सूचना रिपोर्ट (संज्ञेय) का वर्णन पुलिस रेगुलेशन के किस पैरा मे है?
पैरा-90 मे
15. प्रथम सूचना रिपोर्ट (संज्ञेय )पुलिस रेगुलेशन के अनसार कितनी प्रतियों मे लिखि जायेगी है?
3 प्रति मे
16. थाने के प्रभारी अधिकारी को प्रथम सूचना रिपोर्ट (संज्ञेय )की कितनी प्रतियों पर हस्ताक्षर करने चाहिए?
2 पर
17. संज्ञेय प्रथम सूचना रिपोर्ट का पुलिस प्रपत्र संख्या क्या है?
ु0प्र0सं0 241
18. पुलिस रेगुलेशन के अनुसार स्पेशल रिपोर्ट किन मामलों मे भेजी जाएगी?
डकैती एंव महत्वपूर्ण लूट
19. स्पेशल (एस०आर०)रिपोर्ट पुलिस के उच्च अधिकारियों को कितने समय के अन्तराल मे भेज देनी चाहिए?
2 घण्टे के अन्दर
20. पुलिस रेगुलेशन के किस पैरा के अनुसार विवेचक हत्या, डकैती आदि के मामलो मे घटना स्थल का नक्शा तैयार करेगा/कराएगा?
पैरा-120 के अनुसार
21. मरणासन्न कथन निम्न में से कौन लिख सकता है?
विवेचक
22. अपराध की विशेष रिपोर्ट (स्पेशल रिपोर्ट) भेजने का पुo प्रपत्र संख्या क्या है?
पुलिस प्रपत्र सं0-24
23. संदिग्ध वस्तुओं की कार्यवाही शिनाख्त के नियमों का वर्णन पुलिस रेगुलेशन के किस पैरा में है?
पैरा-116 मे
24. पुलिस रेगुलेशन के पैरा-108 के अनुसार अन्वेषण अधिकारी को घटना स्थल के निरीक्षण से पहले क्या करना चाहिए?
प्रथम सूचना रिपोर्ट की नकल केस डायरी में करनी चाहिए
25. क्या अन्वेषण अधिकारी विशेष परिस्थितियों में लेखपाल (पटवारी) से घटना स्थल का नक्शा बनवा सकता है?
नही बनवा सकता
26. व्यक्ति की संस्वीकृति अभिलिखित किये जाने का प्राविधान पु०रेगु0 के किस पैरा में वर्णित है?
पैरा-119 मे
#Quiz को ज्यादा से ज्यादा Share करें।
Click Here UP Police Regulation Act Quiz (Hindi) PART-2
0 Comments
I'm certainly not an expert, but I' ll try my hardest to explain what I do know and research what I don't know.
Please do not spam comment.