UP ATS (Anti Terror Squad), SPOT (Special Police Operations Group)- Complete Details In Hindi


UP ATS (Anti Terror Squad), SPOT (Special Police Operations Group)- Complete Details In Hindi

UP ATS (Anti Terror Squad), SPOT (Special Police Operation Group)

मस्कार दोस्तों, इस लेख से आप जानोगे UP ATS (Anti Terror Squad), SPOT (Special Police Operations Group) के बारे में। UP ATS को Anti Terror Squad कहते है जो राज्य के अंतर्गत आतंक विरोधी गतिविधियों की रोकथाम तथा आतंकवादी मुकदमों की विवेचना के लिए समर्पित इकाई  है। एटीएस (ATS) को हिंदी में आतंक निरोधक दस्ता भी कहा जाता है । UP ATS (Anti Terror Squad), SPOT (Special Police Operations Group) में उत्तर प्रदेश पुलिस तथा पीएससी से प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किया जाता है। इस लेख के माध्यम से आप यूपी एटीएस के बारे में निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर जान पाओगे-
UP ATS (Anti Terror Squad), SPOT (Special Police Operations Group) में जाने की क्या प्रक्रिया है?
UP ATS, SPOT में कितनी उम्र तक Deputation पर जा सकते है?
UP ATS, SPOT में कितने समय के लिए जा सकते है?
UP ATS, SPOTमें नियुक्ति के किये क्या प्रारूप होता है?
UP ATS, SPOT में कुल कितने स्वीकृत पद है?
UP ATS, SPOT में कितना जोखिम भत्ता मिलता है?
UP ATS, SPOT के लिए कितने समय का प्रशिक्षण होता है?
Read also...Deputation from UP Police to State Departments and Central Departments



UP ATS, SPOT में नियतन:

शासनादेश दिनांक 10 अगस्त 2017 द्वारा आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) के अंतर्गत  Special Police Operations Team (SPOT) का गठन करते हुए इस इकाई में कुल 694 पदों को स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें ऑपरेशन ग्रुप प्रशिक्षण केंद्र एवं प्रशासनिक दायित्व हेतु निम्नांकित पद स्वीकृत किए गए हैं-
UP ATS (Anti Terror Squad), SPOT (Special Operation Group)

  •  कर्मियों को वर्तमान में 30% जोखिम भत्ता के रूप में प्रदान किया जाता है ।
  • उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न इकाइयों में कार्यरत जो कर्मी उक्त पदों के सापेक्ष इस इकाई में कार्य करने हेतु इच्छुक हो आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में पुलिस महानिरीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता (IG ATS) को  Email Id addlsp.ctc-up@gov.in पर प्रेषित करें । एटीएस में आवेदन का प्रारूप निम्न प्रकार है-
UP ATS (Anti Terror Squad), SPOT (Special Operation Group)

UP ATS (Anti Terror Squad), SPOT (Special Operation Group)

UP ATS (Anti Terror Squad), SPOT (Special Operation Group)


ATS के कार्य को Special Police Operations Team (SPOT) अंजाम देती है।

Youtube video on UP ATS here below-

एटीएस (ATS) के अंतर्गत SPOT का उद्देश्य 

दिन प्रतिदिन की पुलिसिंग में पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में खास दिक्कत महसूस नहीं करती है लेकिन जब सामना अत्याधुनिक हथियारों से लैस अपराधियों या आतंकवादियों से होता है या जब अपहरणकर्ताओं के कब्जे से पीड़ितो को छुड़ाने की बात सामने आती है तो हम महसूस करते हैं कि हमें विशेष प्रशिक्षण, अत्याधुनिक हथियारों व संसाधनों की आवश्यकता है।
चुनौतीपूर्ण कार्य को अंजाम देने के लिए SPOT यूनिट तैयार की जा रही है जिसमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से उच्च कोटि के पुलिसकर्मी के रूप में तैयार किया जाएगा जिससे चुनौतीपूर्ण तथा जोखिम पूर्ण operations को नियंत्रित तरीके से संपादित कर सके।

योग्यताएं 

  • SPOT में सिविल पुलिस व पीएसी दोनों से पुलिसकर्मी आ सकते हैं।
  • SPOT में आने के लिए आयु आरक्षी तथा मुख्य आरक्षी 40 वर्ष, उपनिरीक्षक के लिए 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • राजपत्रित अधिकारियों के लिए आयु निर्धारित नहीं की जा रही है किंतु प्रयास किया जाएगा कि नौजवान व फिट अधिकारियों की नियुक्ति की जाए।

कार्यकाल

SPOT के अराजपत्रित कर्मियों का कार्यकाल 6 वर्ष का होगा। इस अवधि के बाद कर्मी यदि फिटनेस मानव पूर्ण करता हो तो इसमें कार्यरत रह सकता है। चयनित पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग दिए गए स्थानों में से उनके प्राथमिकता वाले स्थान पर यथासंभव की जाएगी कार्यकाल पूर्ण करने पर सिविल पुलिस कर्मियों को प्रचलित नियमों के अधीन उनके विकल्प के अनुसार नियुक्ति दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इच्छुक सिविल पुलिस कर्मी IG ATS को ईमेल से सीधे आवेदन कर सकते हैं। PAC कर्मी कमाण्डेन्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार पुलिस टेलीकॉम कर्मी डीजी टेलीकॉम के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इसके बाद short listed आवेदकों की परीक्षा ली जाएगी और सफल होने पर इंडक्शन ट्रेनिंग (Induction training) के लिए SPOT प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ में सम्बद्ध किया जाएगा। प्रशिक्षण में सफल कर्मियों की SPOT में नियुक्ति की जाएगी।

चयन परीक्षा

प्रथम चरण 
आवेदक स्वयं चेक कर ले कि वे 100 मीटर दौड़ 15 सेकंड से कम समय में तथा पांच बीम लगा सकते हैं या नहीं।
द्वितीय चरण 
एटीएस द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। समय व स्थान सूचित किया जाता है।
तृतीय चरण
एक माह का इंडक्शन कोर्स जिसमें आवेदक की शारीरिक मानसिक योग्यता को निखारने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा अंत में परीक्षा ली जाती है फिर SPOT में नियुक्ति दी जाती है।
परीक्षा 15 मिनट का ऑडियो क्लिप, ऑडियो क्लिप को सुनकर उत्तर देना।
चयनित कर्मियों को नियुक्ति के उपरांत 3 महीने का प्रशिक्षण, प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ में प्रदान किया जाएगा।

व्यवस्थापन

SPOT की कुल 9 टीमें होंगी जो लखनऊ, आगरा, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर में व्यवस्थापित रहेंगी । प्रत्येक टीम पर एक उप निरीक्षक तथा प्रत्येक 3 टीमों पर एक निरीक्षक ग्रुप प्रभारी के रूप में नियुक्त रहेंगे। प्रत्येक ग्रुप की 1 टीम लखनऊ प्रशिक्षण केंद्र में turn by turn प्रशिक्षण रहेगी तथा शेष टीम उपयुक्त स्थानों पर ड्यूटी रहेगी।
प्रोत्साहन
कार्य के जोखिम स्तर को देखते हुए इसमें पुर्ण समर्पण की भावना अपेक्षित है। अच्छे कर्मी आए इसके लिए बेसिक वेतन का 30% जोखिम भत्ता के रूप में दिया जाएगा।

SPOT Booklet and FAQ (Frequently Asked Questions) about UP ATS (Anti Terror Squad), SPOT (Special Operation Group) below-



Read also...
  1. Equipercentile Method in Hindi | Normalisation in Hindi
  2. 50 % Ceiling in Reservation - Milestone Judgement Indra Sawhney vs Union of India 1992
  3. Difference between Judge and Magistrate in Hindi | What is Civil Case and Criminal Case In Hindi 
  4. Police Station Crime Register (Records) | पुलिस थाना का अपराध रजिस्टर
  5. Scope Of Inquiry by the Police at the Time Of Registration Of FIR (First Information Report)




Post a Comment

6 Comments

  1. Hii sir mai upp cp mai hu or hathras mai posted hu or mai 2018 mai bharti hua hu mujhe ats joine krna hai uske lye mujhe kya krna hoga or iske bare mai achhe se jankari kaha se milegi mera selection kaise hoga plzzz help me my contact no. 7895751152 plz help me

    ReplyDelete
    Replies
    1. aap bilkul posting par ja sakte hai ATS me. aap up police ki official website par jakar email kr sakte hai . upar SPOT ki booklet ko pura pade fir email ATS ko krein...

      Delete
  2. can civilians, directly join ATS ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. no, civilians can't join ATS directly. only Police & PAC personnel can join.

      Delete
    2. Up ats and spot me kya antar hai

      Delete
  3. Hello sir, mai p.a.c me hu, ats me jane ke liye interview me kya kya puchha jata hai, kese taiyari karu ats join krne ke liye.??

    ReplyDelete

I'm certainly not an expert, but I' ll try my hardest to explain what I do know and research what I don't know.

Please do not spam comment.