UP Police Medical Test in Hindi- Complete Details | UP SI, Constable Medical Test- Complete Details
Hello दोस्तों, आज इस लेख में, मैं आपको बताऊंगा की उत्तर प्रदेश पुलिस में Medical Test कैसे होता है। Medical Test में किन किन अंगो का Medical Test होता है। Army हो या Para-Military Force या State की पुलिस सभी जगह पर मेडिकल परिक्षण (Medical Test) होता है। यदि कोई Medical Test में सफल नहीं होता है तो वो असफल माना जाता है। उत्तर प्रदेश पुलिस में जो मेडिकल होता है वो Army हो या Para-Military Force से आसान होता है। फिर भी यदि आप Medical Test में Fit नहीं है तो आप नियुक्ति के पात्र नहीं रहते हो।उतर प्रदेश पुलिस में उप-निरीक्षक हो या कांस्टेबल सभी का Medical Test एक जैसा ही होता है। अतः मैं इस लेख में उपरोक्त दोनों के Medical Test के बारे में बताऊंगा।
सबसे पहले जब आप Medical Test के लिए जाएं तो अपने सभी Documents साथ लेकर जाएँ जो आप Documents Verification के समय पर लेकर गए थे। आपका वहां पर Medical Test के साथ Documents भी चेक देखे जा सकते है। आप की Height, महिला कैंडिडेट्स की दशा में वजन भी मापा जाता है तथा पुरुष कैंडिडेट्स की दशा में सीना भी मापा जाता है। पुरुष और महिला कैंडिडेट्स की (उपनिरीक्षक तथा कांस्टेबल दोनों) नापतोल (Physical Requirements) निम्न प्रकार होनी चाहिए।
उपनिरीक्षक तथा कांस्टेबल नापतोल (Physical Requirements):
Category
|
Height(cm)
|
Chest unexpanded
|
Chest expanded
|
Male(GEN,OBC,SC)
|
168 cm
|
79 cm
|
84 cm
|
Male (ST)
|
160 cm
|
77 cm
|
82 cm
|
Female(GEN,OBC,SC)
|
152 cm
|
Not applicable
|
Not applicable
|
Female(ST)
|
147 cm
|
Not applicable
|
Not applicable
|
Female weight (kg)
|
40 kg
|
Not applicable
|
Not applicable
|
Dosto आप इस Video की Visual तरीके से देख सकते हो -
Medical Test में निम्न शारीरिक अंगों का परिक्षण होता है-:
- Candidates के आपस में टकराते हुए घुटने नहीं होने चाहियें। काफी व्यक्ति ऐसे होते है जिनके घुटने आपस में टकराते है तो ऐसे व्यक्ति भर्ती के पत्र नहीं होते है। घुटने आपस में सटने नहीं चाहिए, घुटनों के बीच गैप होना चाहिए।
- Candidates के धनुषाकार पैर नहीं होने चाहिए। घुटनो के नीचे circle या arch नहीं होना चाहिए। मतलब कि पैर धनुषाकार न हो, जोड़ों में कहीं भी असामान्यता न हो
- Candidates के पैरों के तलवे फ्लैट नहीं होने चाहियें। तलवों के बीच का भाग उभरा हुआ होना चाहिए। मतलब कि पैर फ़्लैट न हो. अंगूठों में हेलिक्स न हो.
- छाती अन्दर धंसी न हों. उभरे और स्वस्थ मसल्स होने चाहिए
- अभ्यर्थी की सुनने की क्षमता अच्छी हो
- अभ्यर्थी की आँखें Colour Blindness से मुक्त हो. आँखें लाल, हरा (Red, green) की पहचान करने में सक्षम हो.
- अभ्यर्थी का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ अच्छा होना आवश्यक है
- आँखे थोड़े से प्रकाश में हीं चकाचौंध न होती हो.
- हड्डियों में कहीं असामान्यता नहीं हो
- अभ्यर्थी के आँखों की दूर दृष्टि और निकट दृष्टि सामान्य हो. यानि बिना चश्मे की दृष्टि क्षमता होनी चाहिए.
- उपरोक्त के अलाबा अभ्यर्थियों का ब्लड प्रेशर, पेशाव का टेस्ट इत्यादि भी किये जाते है।
आप Medical Test से पहले मेरी सलाह है कि आप सरकारी अस्पताल में जाकर Medical Test जरूर कराएं। यदि हो सके तो आप पुलिस में आवेदन करने से पहले ही अपना Medical Test करा लें। इससे आपके अंदर आत्म विश्वास आएगा। आज के लेख के लिये जय हिन्द जय भारत।
दोस्तों आप UP SI Medical Examinations and Appointment Letter की प्रक्रिया Visual तरीके से नीचे Video देखकर जान सकते है-
Read also...
- पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रशिक्षण | Police Sub Inspector training in Hindi | Police Daroga ki training
- यूपी पुलिस कांस्टेबल का प्रशिक्षण कार्यक्रम 2018 | Police Constable Ki Training Kesi Hoti HaiEquipercentile Method in Hindi | Normalisation in Hindi
- 50 % Ceiling in Reservation - Milestone Judgement Indra Sawhney vs Union of India 1992
- Difference between Judge and Magistrate in Hindi | What is Civil Case and Criminal Case In Hindi
- A deputation from UP Police to State Departments and Central Departments
- Police Station Crime Register (Records) | पुलिस थाना का अपराध रजिस्टर
- Scope Of Inquiry by the Police at the Time Of Registration Of FIR (First Information Report)
8 Comments
Bhai,nose b chk krte kya???
ReplyDeleteSinus wale ko out kr dete kya??
Jo nose m maans bad jata h?
Nahi... Normally nahi krte hai agar krenge bhi to nose me to nahi nikalte hai...
DeleteSir my eye sight are week mera No. -2 h m kya kru
ReplyDeleteky hydrocil se bi dikkat ho skti hai
ReplyDeletehydrocil ka operation kra le koi dikkat nahi hogi...
Deleteसर मेरा स्टोन की सर्जरी हुई है; मेडिकल मे कोई समस्या तो नहीं होगी
ReplyDeleteTooth decay is accepted in up si or not
ReplyDeleteSir agar tooth me cavity ho. To ky test se bahar nikal dete h
ReplyDeleteI'm certainly not an expert, but I' ll try my hardest to explain what I do know and research what I don't know.
Please do not spam comment.