Health Benefits of Uttar Pradesh Police Personnel at CGHS Rate
Uttar Pradesh Police के अधिकांश कर्मी (Police Personnel) अल्पवेतन भोगी है जिन्हे कम लागत पर अधिकाधिक स्वास्थ्य सम्बन्धी बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं (Maximum health care at lowest rate) उपलब्ध कराये जाने एवं आर्थिक क्षति से बचाये जाने के उद्देश्य से CGHS (Central Government Health Scheme) के निर्धारित दरों पर सेवारत् / सेवानिवृत्त (Serving/pensioners) पुलिस कर्मियों एवं उनके आश्रित सदस्यो के उपचार हेतु पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के मार्ग-दर्शन में दिनांक 26.09.2019 से 15 जनपदों(अलीगढ/ कानपुर नगर/मुरादाबाद/गोरखपुर/वाराणसी/प्रयागराज/महराजगंज/ मेरठ/ सहारनपुर/ बरेली/आगरा/गाजियाबाद/ गौतमबुद्धनगर/लखनऊ/मुजफ्फरनगर) द्वारा पुलिस कर्मियो को सीजीएचएस की निर्धारित दर पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध (Health Benefites of Uttar Pradesh Police Personnel at CGHS Rate) कराये जाने की व्यवस्था क्रियान्वित की है।
उक्त योजना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दु निम्नवत् है:
- सी.जी.एच.एस. की निर्धारित दर पर चिकित्सीय सुविधाएं पुलिस बल के सेवारत/सेवानिवृत्त (Serving/retired) कर्मियों एवं उनके परिवार जनों (अश्रितों) को ही उपलब्ध करायी जायेंगी तथा पुलिस कर्मी द्वारा इलाज पर हुए व्यय का भुगतान स्वयं किया जायेगा।
- पुलिस मुख्यालय द्वारा कोई भुगतान नहीं किया जाएगा। पुलिस कर्मियों द्वारा चिकित्सा परिचर्या नियमावली, 2011 यथासंशोधित 2014 एवं 2016 के अनुसार ही चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति प्राप्त की जाएगी।
- अनुबन्धित चिकित्सालय द्वारा चिकित्सीय परामर्श, बेडिंग, दवाईयॉ, जांचे, एम्बुलेन्स एवं अस्पताल सम्बन्धी अन्य चिकित्सीय सेवायें/सुविधायें CGHS के अनुमन्य दरों पर पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को ही उपलब्ध कराया जाएगा।
- शासकीय नियमों के अनुसार उपचारी करने बाला Doctor द्वारा उपचार की तत्कालिक /आपातकालिक (Imergency )स्थिति को प्रमाणित किया जायेगा।
- पुलिस अस्पताल एवं सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा परामर्श की गयी डायग्नोस्टिक अथवा पैथालोजी जॉचे भी अनुबन्धित अस्पताल में स्थित पैथोलाजी लैब/डायग्नोस्टिक सेन्टर में CGHS की निर्धारित दर पर की जायेगी।
- जिन जनपदों में डायग्नोस्टिक/पैथोलाजी सेन्टर से अनुबन्ध किया गया हैं, उन ___ डायग्नोस्टिक/पैथोलाजी सेन्टर द्वारा प्राईवेट/सरकारी चिकित्सक के परामर्श की जांचो का परीक्षण CGHS की निर्धारित दर पर की जायेगी।
- पुलिस कर्मियो अथवा उनके परिवारीजन द्वारा अपने परिचय पत्र (Identity card ) एवं स्वास्थ्य कार्ड (Health Card ) को उपचार के दौरान अपने साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा।
भविष्य में शेष जनपदों/इकाईयो/पीएसी वाहिनियों में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा CGHS Rate पर (Health Benefites of Uttar Pradesh Police Personnel at CGHS Rate) उपलब्ध विभिन्न चरणों में जाना सम्भावित है। अतः पुलिस कर्मियो के हित में दिनांक 29.09.2019 के पूर्वान्ह तक Uttar Pradesh के समस्त जनपदों के Police Lines में जनपद प्रभारी एवं जनपद थानों में थानाध्यक्षों द्वारा गोष्ठी आयोजित कर, योजना (बेहतर स्वास्थ्य सुविधा CGHS Rate पर उपलब्ध) के सम्बन्ध में पढकर प्रत्येक पलिस कर्मियों इस योजना के सम्बन्ध अवगत कराना हेतु निर्देशित किया गया है । इस योजना की प्रति पुलिस लाइन्स, थानों एवं चौकियों तथा राजपत्रित अधिकारी (Dy. SP& above) के कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा, ताकि इस योजना की जानकारी जनपद के प्रत्येक पुलिस कर्मी को हो जाय तथा स्थानीय प्रचार माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार कर सुचना हो सके।
Article को visual तरीके देखें -
- Indian Police Service (IPS) Officer training Schedule
- DSP (Deputy Superintendent of Police) Training Schedule
- पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रशिक्षण | Police Sub Inspector training in Hindi | Police Daroga ki training
- यूपी पुलिस कांस्टेबल का प्रशिक्षण कार्यक्रम 2018 | Police Constable Ki Training Kesi Hoti Hai
- FIR police complaint format in Hindi
- Equipercentile The method in Hindi | Normalisation in Hindi
- 50 % Ceiling in Reservation - Milestone Judgement Indra Sawhney vs Union of India 1992
- Difference between Judge and Magistrate in Hindi
- Deputation from UP Police to State Departments and Central Departments
- Police Station Crime Register (Records) | पुलिस थाना का अपराध रजिस्टर
- Scope Of Inquiry by the Police at the Time Of Registration Of FIR (First Information Report)
- UP ATS (Anti Terror Squad), SPOT (Special Police Operations Group)- Complete Details In Hindi
0 Comments
I'm certainly not an expert, but I' ll try my hardest to explain what I do know and research what I don't know.
Please do not spam comment.