New Motor Vehicle Act 2019 Penalties in Hindi | New Penalties in MV Act, 2019

New Motor Vehicle Act 2019 Penalties in Hindi | New Penalties in MV Act, 2019

केन्द्र सरकार द्वारा नया मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 (Motor Vehicles {Amendments} Act, 2019) दिनांक 09.08.2019 को संसद ने (Parliament)   पारित किया गया जिसके मुख्य प्रावधान निम्न है। 

1. सडक दुर्घटना में पीड़ितों को मुआवजा:-

  • मृत्यु की स्थिति में 25000 रूपये से बढ़ाकर 2 लाख रूपये।
  • गम्भीर चोट की स्थिति में 25000 रूपये से बढ़ाकर 50000 रूपये।

2. Good Samaritans (नेक व्यक्ति):- 

वह व्यक्ति जो दुर्घटना के समय पीडित (the victim) को आपातकालीन (Emergency) मेडीकल व नॉन मेडीकल (Medical/ Non-Medical) मदद देता है। अगर सहायता प्रदान करने में दुर्घटना के शिकार व्यक्ति (The Victim) की मृत्यु हो जाती है तो Good Samaritans किसी भी दीवानी व आपराधिक कार्यवाही (Civil & Criminal Offences) के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। 
New Penalties in MV Act, 2019 | New Motor Vehicle Act 2019 Penalties in Hindi | New Traffic fines 2019
New Traffic fines 2019

3. अपराध व जुर्माने का प्रावधान (New Penalties in MV Act, 2019):

अपराध
जुर्माना पूर्व में (रूपये में)
नया जुर्माना (रूपये में)
सीट बैल्ट नहीं पहनने पर
300/-
1000/-
दोपहिया वाहन पर दो से ज्यादा सवारी
100/-
1000/-
हेलमेट नहीं पहनने पर
200/-
1000/-3 माह के लिए लाईसेंस निलम्बित
इमरजेन्सी वाहन (एम्बुलेन्स) को रास्ता नहीं देने पर
00/-
10,000/-
बिना ड्राइविंग लाईसेंस के ड्राईविंग करने पर
500/-
5000/-
लाईसेंस रद्द होने के बावजूद ड्राइविंग करने पर
500/-
10,000/-
ओवर स्पीड
400/-
2000/-
खतरनाक ड्राईविंग करने पर
1000/-
5000/-
शराब पीकर वाहन चलाने पर
2000/-
10,000/-
ड्राइविंग के दौरान मोबाईल से बात करने पर
1000/-
5000/-
बिना परमिट पाये जाने पर
5000/-
10,000/-
गाड़ियों की ओवरलोडिंग पर
2000/- और उसके बाद प्रति टन 1000/-
2000/- और उसके बाद प्रति टन 2000/-
बिना इंश्योरेन्स के गाडी चलाने पर।
1000/-
2000/-
नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर

00/-
25000/- और 03 साल की सजा, वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द और गाड़ी के मालिक व नाबालिग के अभिभावक दोषी माने जाएंगे, नाबालिग को 25 साल की उम्र तक लाईसेंस नहीं

नोट: मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 (Motor Vehicles {Amendments} Act, 2019) द्वारा सड़क सुरक्षा (Road Safety) हेतु कठोर प्रावधान किए गए हैं, अत: आमजन से अपेक्षा की जाती है कि वे नए नियमों के बारे में जानकर ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। पुलिस सड़क सुरक्षा हेतु कटिबद्ध है।।

(उक्त जुर्माना राशि 1 सितम्बर 2019 से लागू हो गयी है)।
Read also...
  1. IPC के अंतर्गत Motor Vehicle Act (MV Act) के अपराधी पर भी मुकदमा चलाया जा सकता है: Supreme Court
  2. Writ The petition under Article 32 and 226 Constitution of India
  3. Rights of Child Born out of Live-in Relationship in Hindi
  4. UP Police Leave Rules in Hindi
  5. CBI Academy, Ghaziabad Facilities ( Updated )
  6. UP Police Personnel Transfer & Posting Rules as per Government Order
  7. Health Benefits of Uttar Pradesh Police Personnel at CGHS Rate
  8. स्कूल / कॉलेज में Fail या Dropout जो बाद में IAS और IPS अधिकारी बने
  9. UP Police में बॉर्डर स्कीम (Border Scheme) क्या है?

Post a Comment

0 Comments