UP STF in Hindi | Special Task Force in Hindi | UP STF का गठन, उद्देश्य तथा संगठन


UP STF in Hindi | Special Task Force in Hindi | UP STF का गठन, उद्देश्य तथा संगठन 

मस्कार दोस्तों, आज इस लेख में, मैं बताने वाला हूं UP STF (Special Task Force ) के बारे में। STF (Special Task Force , UP Police की एक Unit या इकाई है जिसका उद्देश्य राज्य के अंतर्गत जितने भी गैंग सक्रिय होते है उनके खिलाफ कार्यवाही करना तथा उनकी रोकथाम करना है। STF (Special Task Force  राज्य के अंतर्गत जितने भी डकैती गैंग, संगठित अपराध, माफिया गैंग इत्यादि होते है उनको जिला पुलिस के सहयोग से उनके विरूद्ध कार्यवाही करना है तथा राज्य के बाहर आने राज्यों की स्थानीय पुलिस के सहयोग से उनकी धरपकड़ करना तथा उनकी रोकथाम करना है। जैसा कि मेने बताया कि STF UP Police की ही एक इकाई है। STF (Special Task Force  में UP Police से अधिकारी/ कर्मचारी नियुक्त किये जाते है। पहले STF के कार्यों में राज्य के अंतर्गत ISI agents की आतंकवादी गतिविधियों के विरुद्ध कारवाही भी शामिल थी किन्तु जब से ATS (Anti Terror Squad) का गठन हुआ है तब से आतंकवादी गतिविधियों कर विरुद्ध कारवाही वाला कार्य ATS (Anti Terror Squad) के पास चला गया है। अब STF (Special Task Force  केवल माफिया गैंग, डकैती गैंग, संगठित अपराध गैंग इत्यादि के विरूद्ध कार्यवाही के लिए समर्पित संगठन है। इस लेख से आप जानोगे -
  • UP STF का गठन कब हुआ ?
  • UP STF का गठन का क्या उद्देश्य है ?
  • UP STF का संगठन क्या है ?
Read also... 35A Article in Hindi | 35A kya hai | 35A के मुख्य प्रावधान क्या है



UP STF in Hindi | Special Task Force in Hindi | UP STF का गठन, उद्देश्य तथा संगठन

विशेष टास्क फोर्स का गठन

UP Police के विशेष कार्य बल (Special Task Force) यूपी सरकार के GO No. 1889 (1) VI-Pu-2-98-1100 (35) दिनांक 04.05.98 को गठन किया गया था।

विशेष टास्क फोर्स का उद्देश्य (Objectives)

1. माफिया गिरोहों के बारे में खुफिया जानकारी एकत्र कर (Inteligence Collection) और ऐसे गिरोह के खिलाफ खुफिया सूचना (Inteligence Information) के आधार पर कार्रवाई करना।
2. विशेष कार्य योजना (Special Task Force) विघटनकारी तत्वों विशेष रूप से आईएसआई (ISI) एजेंटों, आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ Inteligence collection कर कारवाही करना लेकिन ATS (Anti Terror Squad) के गठन के बाद यह कार्य अब ATS (Anti Terror Squad) के पास चला गया है।
3. जिला पुलिस के साथ समन्वय कर सूचीबद्ध गिरोहों ( Listed Gangs) के खिलाफ कार्रवाई करना।
4. डकैतों के गिरोह ( Dacoti Gangs ) के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करना।
5. संगठित अपराधियों (Organised Crimes) जिला गिरोह के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करना।
नोट-
ATS के गठन के साथ,, बिंदु नंबर 2, अर्थात्, विघटनकारी गतिविधियों की रोकथाम के विरुद्ध कार्रवाई, विशेष रूप से ISI Agents, Terrorism के विरूद्ध कार्यवाही ATS में स्थानांतरित कर दी गई है।

STF का संगठन

एसटीएफ का नेतृत्व एक अतिरिक्त महानिदेशक रैंक (ADG) का पुलिस अधिकारी करता है, जिसकी सहायता पुलिस महानिरीक्षक (IGP) करता है। एसटीएफ टीमों के रूप में काम करती है, जिसमें प्रत्येक टीम Dy SP या Additional SP के नेतृत्व में कार्य करती है। एसएसपी एसटीएफ (SSP STF) STF द्वारा संचालित सभी अभियानों के प्रभारी (Incharge) हैं। राज्य के अंतर्गत सभी स्थानों पर STF कारवाही करने को अधिकार रखती है। यदि राज्य के बाहर कारवाही करना हो तो संबंधित राज्य पुलिस की सहायता से इसकी टीमें राज्य के बाहर भी काम करती हैं।

UP STF अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए UP to Date Inteligence collection, technology, mobile forensics, CDR Analysis, Surveillance, advanced technology, Information technology बेहतर उपयोग और परिष्कृत रणनीति (Finest Strategy) पर काफी निर्भर करता है। लगभग 20 वर्षों के अपने छोटे से जीवनकाल में, UP STF के पास भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा दिए गए 81 से अधिक पुलिस पदक वीरता पुरुस्कार और 60 अधिकारियों को विशिष्ट वीरता के कृत्यों के लिए Out Of Turn प्रोन्नति प्रदान की जा चुकी है।

Youtube Video URL link of This Article below-


आशा करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा।
 Read also...
  1. Difference between Judge and Magistrate in Hindi | What is Civil Case and Criminal Case In Hindi 
  2. The deputation from UP Police to State Departments and Central Departments
  3. Police Station Crime Register (Records) | पुलिस थाना का अपराध रजिस्टर
  4. Scope Of Inquiry by the Police at the Time Of Registration Of FIR (First Information Report) 
  5. UP ATS (Anti Terror Squad), SPOT (Special Police Operations Group)- Complete Details In Hindi
  6. Police Powers, Duties and Responsibilities In India- under Police Act, 1861, Police Regulation Act & Code Of Criminal Procedure, 1973 (in Hindi) Latest
  7. Human Right Protection Guidelines by Honourable Supreme Court of India In Hindi | सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मानव अधिकार संरक्षण संबंधी निर्देश
  8. Citizen Rights against Police Department in Hindi | पुलिस विभाग से संबधित नागरिक अधिकार क्या है
  9. Passport Varification, Arms License Varification, Character Varification, MVR, GVR, PVR, Police & traffic Challan Disposal Timeline | जनता की सेवाओं हेतु निर्धारित समयावधि

Post a Comment

0 Comments