Police Verification Process in Hindi | Police Verification For jobs in Hindi



Police Verification Process in Hindi | Police Verification For jobs in Hindi

Hello दोस्तों, आज इस लेख में आपको बताने बाला हूँ प्राइवेट वेरीफिकेशन (Private Verification),पुलिस वेरीफिकेशन (Police verification), सर्विस वेरीफिकेशन (Service verification), मिलीट्री सर्विस वेरीफिकेशन (Military Service Verification) तथा ठेकेदारी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया एवं समय अवधि के बारे में । यदि हम इनकी प्रक्रिया को जानते है तो आप खुद का या अपने किसी परिचित का उपरोक्त वेरिफिकेशन करा सकते हो । यदि आपको इनकी Procedure के बारे में पता है तो आप अपना verification आसानी से करा सकते हो और यदि किसी तरह की परेशानी verification में आएगी तो आप उच्च अधिकारिओं के संज्ञान में लेकर शिकायत कर सकते हो । सबसे महत्वपूर्ण की आप सूचना का अधिकार अधिनियम से इसके Procedure या जाँच की प्रमाणित प्रतिलिपि ले सकते हो ।

Police Verification Process in Hindi | Police Verification For jobs in Hindi

प्राइवेट वेरीफिकेशन (Private Verification):

कार्य
किसके स्तर से कार्यवाही अपेक्षित
समय अवधि
आवेदक द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करना
डी.एम. कार्यालय में वहॉ से प्रधानलिपिक के पास आयेगा
कार्यालय
अवधि में
चरित्र प्रमाण पत्र हेतु निर्धारित 50रू0 शुल्क के रूप में लिया जाना

अभ्यर्थी द्वारा निर्धारित शुल्क 20 रूपये समबन्धित बैंक/ ट्रेजरी में जमा कराया जाना
अविलम्ब
चरित्र सत्यापन (character Verification) हेतु संबंधित थाने को जांच हेतु भेजना
कार्यालय के संबंधित लिपिक द्वारा
1 दिवस
संबंधित थाने द्वारा जांच व सत्यापन (Inquiry & Verification) किया जाना
संबंधित थानाध्यक्ष / उ0नि0 द्वारा
06 दिवस में
एल0आई0यू0  (LIU-Local Intelligence) द्वारा जांच व सत्यापन (Inquiry & Verification) किया जाना
प्रभारी निरीक्षक एल0आई0यू0 (Inspector In charge LIU) द्वारा
06 दिवस में
चरित्र सत्यापन (Character Verification) बाद जांच डी.एम. कार्यालय वापस किया जाना
निमित राजपत्रित अधिकारी (Gazetted Officer) द्वारा
01 दिवस में




पुलिस वेरीफिकेशन (Police verification):

कार्य किसके स्तर से कार्यवाही अपेक्षित समय अवधि
पुलिस विभाग में चयनित पुलिस कर्मियों के सत्यापन पुलिस कर्मी के नियुक्ति स्थल से कर्मी के मूल निवास (Home district) स्थल के पुलिस अधीक्षक (SP/SSP) कार्यालय में प्राप्त होना प्रधानलिपिक (Head Clerk) द्वारा कार्यालय
अवधि में
चरित्र सत्यापन (Character verification) हेतु संबंधित थाने को जांच हेतु भेजना कार्यालय के संबंधित लिपिक (Clerk) द्वारा अविलम्ब
संबंधित थाने द्वारा जांच व सत्यापन (Inquiry & Verification) किया जाना संबंधित थानाध्यक्ष / उ0नि0 द्वारा (SO/SHO/SI) 03 दिवस में
एल0आई0यू0 (LIU-Local Intelligence Unit) द्वारा जांच व सत्यापन ((Inquiry & Verification)) किया जाना उपनिरीक्षक एल0आई0यू0 द्वारा (Sub Inspector LIU) 03 दिवस में
चरित्र सत्यापन (Character verification) संबंधित जनपद को भेजा जाना

निमित राजपत्रित अधिकारी (Circle Officer) द्वारा अविलम्ब

सर्विस वेरीफिकेशन (Service verification):

कार्य
किसके स्तर से कार्यवाही अपेक्षित
समय अवधि
सरकारी विभाग में चयनित सरकारी कर्मियों के सत्यापन (Verification) सरकारी कर्मी के नियुक्ति स्थल से कर्मी के मूल निवास (Home District) स्थल के पुलिस अधीक्षक (SP/SSP) कार्यालय में प्राप्त होना
प्रधानलिपिक (Head clerk) द्वारा
कार्यालय अवधि में
चरित्र सत्यापन (Character verification) हेतु संबंधित थाने को जांच (Inquiry & Verification)  हेतु भेजना
कार्यालय के संबंधित लिपिक (Clerk) द्वारा
अविलम्ब
संबंधित थाने द्वारा जांच व सत्यापन (Inquiry & Verification)  किया जाना
संबंधित थानाध्यक्ष/0नि0 (SO/SHO/SI) द्वारा
03 दिवस में

एल0आई0यू0 (LIU- Local Intelligence Unit) द्वारा जांच व सत्यापन किया जाना
क्षेत्राधिकारी एल0आई0यू0 (CO LIU) द्वारा
03 दिवस में

चरित्र सत्यापन (character verification) संबंधित जनपद को भेजा जाना

निमित राजपत्रित अधिकारी (Gazetted officer) द्वारा
अविलम्ब


मिलीट्री सर्विस वेरीफिकेशन (Military Service Verification):

कार्य
किसके स्तर से कार्यवाही अपेक्षित
समय अवधि
मिलीट्री विभाग में चयनित सैन्य कर्मियों के सत्यापन (Verification) सैन्य कर्मी के नियुक्ति स्थल से कर्मी के मूल निवास (Home District) स्थल के पुलिस अधीक्षक (SP/SSP) कार्यालय में प्राप्त होना
प्रधानलिपिक (Head Clerk) द्वारा
कार्यालय अवधि में
चरित्र सत्यापन (Character verification) हेतु संबंधित थाने को जांच हेतु भेजना
कार्यालय के संबंधित लिपिक (Clerk) द्वारा
तत्काल
संबंधित थाने द्वारा जांच व सत्यापन (Inquiry & Verification)  किया जाना
संबंधित थानाध्यक्ष / 0नि0 (SO/SHO/SI)  द्वारा
03 दिवस में
एल0आई0यू0 (LIU- Local Intelligence Unit) द्वारा जांच व सत्यापन किया जाना

उपनिरीक्षक एल0आई0यू0 (SI LIU) द्वारा

03 दिवस में

चरित्र सत्यापन (Character verification) संबंधित जनपद को भेजा जाना
निमित राजपत्रित अधिकारी (Gazetted officer) द्वारा
अविलम्ब

ठेकेदारी वेरीफिकेशन:

कार्य
किसके स्तर से कार्यवाही अपेक्षित
समय अवधि
जिलाधिकारी कार्यालय (DM office) से आवेदन पत्र मय शपथ-पत्र (Affidavit ) के पुलिस कार्यालय में प्राप्त
प्रधानलिपिक (Head clerk) द्वारा
कार्यालय अवधि
चरित्र प्रमाण पत्र (Character Verification Certificate) हेतु निर्धारित 50 रू0 शुल्क के रूप में लिया जाना
संबंधित द्वारा स्वयें बैंक/ ट्रेजरी में जमा करना
अविलम्ब
चरित्र सत्यापन (Character verification) हेतु संबंधित थाने को जांच (Inquiry)  हेतु भेजना संबंधित थाने द्वारा
कार्यालय के संबंधित लिपिक (Clerk) द्वारा
अविलम्ब
जांच व सत्यापन (Inquiry & Verification)  किया जाना
संबंधित थानाध्यक्ष / उ0नि0 (SO/SHO/SI) द्वारा
07 दिवस में
संबंधित क्षेत्राधिकारी (Circle officer) द्वारा सत्यापन को संस्तुति/असंस्तुति
संबंधित क्षेत्राधिकारी (CO) द्वारा
07 दिवस में
एल0आई0यू0 (LIU- Local intelligence unit) द्वारा जांच व सत्यापन किया जाना
उपनिरीक्षक एल0आई0यू0 (SI LIU) द्वारा
07 दिवस में
चरित्र सत्यापन (Character verification) संबंधित जनपद/ डी.एम. कार्यालय (DM Office) को भेजा जाना
निमित राजपत्रित अधिकारी (Gazetted officer) द्वारा
अविलम्ब


इस Article को Visual तरीके से देखने के लिए youtube video देखें -




Read also....

  1. FIR (First Information Report) क्या है | FIR Kaise darj kare
  2. Zero FIR (शून्य प्राथमिकी) किसे कहते है | पुलिस #ZeroFIR (#0FIR) पर कैसे कारवाही करती है | Zero First Information Report Kya Hai
  3. FIR police complaint format in Hindi
  4. Legal Action for False FIR
  5. Difference between Judge and Magistrate in Hindi | What is Civil Case and Criminal Case In Hindi
  6. Police Station Crime Register (Records) | पुलिस थाना का अपराध रजिस्टर
  7. Scope Of Inquiry by the Police at the Time Of Registration Of FIR (First Information Report)

Post a Comment

0 Comments