ACO UP - Complete Details in Hindi | ACO (Anti Curruption Organisation) UP (Uttar Pradesh)- सम्पूर्ण विवरण
Hello दोस्तों, आज इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं उत्तर प्रदेश पुलिस की एक यूनिट या इकाई ACO के बारे में । ACO का पूर्ण रूप एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन (Anti-Corruption Organisation) हैं। ACO को हिंदी में भ्रष्टाचार निरोधक संगठन भी कहा जाता है । उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत Anti-Corruption Organisation का संगठन करने का उद्देश्य उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस अधिकारीयों/कर्मचारीयों के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायतों का निस्तारण करना (corruption complaint), भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाही करना तथा साथ ही साथ उत्तर प्रदेश सरकार के अन्य विभागों के अराजपत्रित अधिकारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार (Corruption) के संबंध में कार्यवाही करना है। इस तरह से भ्रष्टाचार निरोधक संगठन (Anti-Corruption Organisation) का उद्देश्य भ्रष्टाचार (Corruption) के संबंध में कार्यवाही करना, डिस्टॉर्शन ऑफ मनी (Distortion of Money) या जबरन वसूली के खिलाफ कार्यवाही करना, पुलिस अधिकारी द्वारा अपने विशेष पुलिस अधिकारों या आपातकालीन अधिकारों (Emergency Powers) का दुरुपयोग करने के विरुद्ध कारवाही करना है। इस लेख में आप भ्रष्टाचार निरोधक संगठन के बारे में निम्नलिखित बिंदुओं को जानोगे-
Read also... 35A Article in Hindi | 35A kya hai | 35A के मुख्य प्रावधान क्या है
Read also... 35A Article in Hindi | 35A kya hai | 35A के मुख्य प्रावधान क्या है
- ACO (Anti-Corruption Organization) का गठन / इसका गठन का इतिहास
- ACO (Anti-Corruption Organization) का मुख्यालय एवं कार्यालय
- ACO (Anti-Corruption Organization) का उद्देश्य (Objectives)
- ACO (Anti-Corruption Organization) का संगठन
- ACO (Anti-Corruption Organization) जनता की शिकायत का तरीका
- Anti Corruption Helpline Number
Read also...Anti Terror Squad in Hindi
ACO (Anti-Corruption Organisation) UNIT का संक्षिप्त इतिहास | गठन
भ्रष्टाचार निरोधक संगठन (Anti-Corruption Organisation) को औपचारिक रूप से यू.पी. सरकार के आदेश (Government Order) संख्या- 2049 / VII-1-64 / 76 Grih (पुलिस) Anubhag-1, दिनांक 18 अप्रैल, 1977 को पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार (Corruption) आदि से निपटने के लिए और राज्य सरकार के अन्य विभागों के गैर राजपत्रित रैंक (Non-Gazetted) के अधिकारियों के विरुद्ध Corruption के विरुद्ध कार्यवाही के लिए गठन किया गया।
इससे पहले, यह कार्य "Complaint Scheme" के तहत 1956 में सीमित तरीके से परिकल्पित किया गया था ।
बाद में इसके उत्तराधिकारी "भ्रष्टाचार निरोधक प्रशासन शाखा" (“Anti-Corruption Administration Branch” ) ने वर्ष 1963 के GO या शासनादेश के अनुसार, ACO (Anti-Corruption Organization) का गठन किया गया।
Read also...Difference between Judge and Magistrate in Hindi
मुख्यालय व कार्यालय (Office & Head-Quarter)
इसका मुख्यालय 4 मंजिल पर, इंदिरा भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ- 226001 में है।
ACO ((Anti-Corruption Organisation)) के राज्य के विभिन्न संभागीय मुख्यालयों में स्थित अपने कार्यालय भी हैं, जैसे लखनऊ, वाराणसी, फैजाबाद, गोरखपुर, बरेली, आगरा, मुरादाबाद, झाँसी, मेरठ और कानपुर।
उद्देश्य (Objectives)
1- भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाही:
ACO (Anti-Corruption Organization) का मुख्य उद्देश्य पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध कारवाही करना तथा राज्य के अंतर्गत आने विभागों के अराजपत्रित अधिकारियों के विरुद्ध कारवाही करना है।
2- जबरन वसूली (Distortion of Money):
यदि कोई पुलिस अधिकारी/कर्मचारी या राज्य के अन्य विभाग का अराजपत्रित अधिकारी (non-gazetted) जबरन बसूली (Distortion of Money) करता है तो Anti-Corruption Organization में शिकायत कर कार्यवाही करायी जा सकती है।
3- पुलिस अधिकारी का बदला लेने (Revengeful) वाला और परेशान करने वाला रवैया की शिकायत की जा सकती है
4- पुलिस अधिकारी द्वारा अपने विशेष आपातकालीन शक्तियों (Emergency Powers) का स्वेच्छा (wilful) से Malafide उपयोग करना पर शिकायत की जा सकती है।
शिकायत का तरीका (How to Complain in ACO):
जो कोई भी नागरिक ACO (Anti-Corruption Organization) में शिकायत करना चाहता है वो निम्न address पर (4 मंजिल पर, इंदिरा भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ- 226001) डाक द्वारा शिकायत कर सकता है या email के द्वारा भी email id "aco@up.nic.in" कर शिकायत कर सकता है।
इसके अतिरिक्त फ़ोन नंबर से भी ACO (Anti Corruption Organisation) के अधिकारिओं से Corruption शिकायत की जा सकती है |
Contact Number Of ACO (Anti Corruption Organisation) Police officers
(शिकायत के लिए पुलिस अधिकारिओं का संपर्क फ़ोन नंबर)
Contact Number Of ACO (Anti Corruption Organisation) Police officers
(शिकायत के लिए पुलिस अधिकारिओं का संपर्क फ़ोन नंबर)
संगठनात्मक संरचना (Organisation structure)
Anti Corruption Helpline:
एंटी करप्शन हेल्पलाइन (Anti Corruption Helpline) (1800-270-1311) भारत की पहली Anti Corruption Helpline सेवा है , जो आम जन की भ्रष्टाचार (Corruption) सम्बन्धी समस्याओं का निवारण करता है . Anti Corruption Helpline की शुरुवात जनवरी 2014 में हुई|
Youtube Video on this Article-
Read also...
- भारतीय पुलिस अधिकारी की रैंक और बेज | Indian Police officer Rank and Badges | Indian Police officer Rank and Badges in Uttar Pradesh
- पुलिस चालान के नियम तथा नागरिकों के अधिकार | Citizen Rights during Police Challan
- FIR (First Information Report) क्या है | FIR kaise darj kare
- FIR और NCR में अंतर
- झूठी FIR से कैसे बचें | How to Cancel Fake FIR (Section 482 Crpc)
- FIR के लिए प्रार्थना पत्र में क्या क्या लिखा जाता है
- FIR police complaint format in Hindi
- Legal Action for False FIR
- Scope Of Inquiry by the Police at the Time Of Registration Of FIR (First Information Report)
0 Comments
I'm certainly not an expert, but I' ll try my hardest to explain what I do know and research what I don't know.
Please do not spam comment.